नवादा : नवादा नगर थाना के समीप बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के लेकर एकदिवसीय राज्यव्यापी भूख हड़ताल किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण एवं सेवा निरंतर लाभ शिक्षक कर्मचारी के लिए पुराने ऑफिस लागू किया जाए। साक्षरता परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा एवं प्रणति की सुविधा दी जाए।
विद्यालय अध्यापक को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ व शिक्षक एवं कर्मचारियों की सेवा 62 वर्ष किया जाए
आपको बता दें कि विद्यालय अध्यापक को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ और शिक्षक एवं कर्मचारियों की सेवा 62 वर्ष किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर एकदिवसीय भूख हड़ताल किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : छपरा और पटना सिटी में मनाया गया शिक्षक दिवस, दोनों जगहों पर शिक्षकों का हुआ सम्मान…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights