Saturday, September 6, 2025

Related Posts

इंडिगो फ्लाइट में शराबी यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश, क्रू ने उतारा

रांची-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ी यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। क्रू और ग्राउंड स्टाफ ने उसे उतार कर यात्रा से रोक दिया।


रांची: रांची एयरपोर्ट से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट (संख्या: 6ई7562) में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नशे में धुत एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।

यात्री बोर्डिंग के बाद अपनी सीट पर जाने के बजाय सीधे कॉकपिट की ओर बढ़ गया, जहां पायलट और को-पायलट बैठते हैं। एयर हॉस्टेस ने उसे रोककर सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन वह निर्देश मानने के बजाय मनमानी करने लगा।


Key Highlights

  • रांची-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट 6ई7562 में नशेड़ी यात्री ने कॉकपिट में जाने की कोशिश

  • एयर हॉस्टेस और क्रू ने रोका, यात्री ने की मनमानी

  • ग्राउंड स्टाफ ने जांच के बाद यात्री को उतारा

  • नशे की हालत में विमान यात्रा पर कड़ा प्रतिबंध


स्थिति बिगड़ते देख क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी ग्राउंड स्टाफ को दी। जांच में पाया गया कि यात्री ने शराब का अत्यधिक सेवन किया था और वह कंट्रोल में नहीं था। इसके बाद सुरक्षा कारणों से उसे तुरंत विमान से उतार दिया गया।

ग्राउंड स्टाफ यात्री को लेकर टर्मिनल बिल्डिंग तक आया और उसे यात्रा करने से रोकते हुए घर लौट जाने की सलाह दी। एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि नशे की हालत में किसी भी यात्री को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाती।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe