Saturday, September 6, 2025

Related Posts

नवगछिया में कोसी का जलस्तर बढ़ने से लोग फिर से बेघर होने को लाचार

भागलपुर : कोसी नदी के जलस्तर में एक बार फिर इजाफा होने के बाद नवगछिया अनुमंडल के रंगरा के कई गांव जलमग्न हो गए। घरों में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव में कोसी नदी का कहर देखा जा रहा है। खेत खलिहान से गांव तक नदी में तब्दील हो गया है। गांव में कई बाढ़ पीड़ित ऐसे हैं कि जिनके खाते में अबतक बाढ़ राहत राशि भी नहीं पहुंची है। जबकि वह पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है।

पिछली बार जलस्तर बढ़ने के बाद गांव से सैकड़ों लोग पलायन कर गए थे

आपको बता दें कि पिछली बार जलस्तर बढ़ने के बाद गांव से सैकड़ों लोग पलायन कर गए थे। जलस्तर घटा तो अपने घर पहुंचे लेकिन एक बार फिर उन्हें घर से बाहर जाना पड़ा। सुपौल बराज से पानी छोड़े जाने के बाद इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात एक बार फिर उत्पन्न हुए। हांलाकि इस इलाके में आज से कोसी नदी के जलस्तर में घटने की संभावना है। रंगरा प्रखंड का मदरौनी, सहोरा, सधवा और चापर ये गांव इसलिए डूबते हैं कि क्योंकि 2015 में तटबंध का हिस्सा ध्वस्त हुआ था लेकिन एक दशक हो गए उसे दुरुस्त नहीं किया गया। लिहाजा हर साल यह क्षेत्र जलप्रलय की मार झेलता है।

यह भी पढ़े : बाढ़ का कहर, गांव बने टापू, सड़क-संपर्क टूटा, 4 स्कूल डूबे

राजीव रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe