Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Hazaribagh : सूर्या हांदसा एनकाउंटर पर जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा, बाबूलाल ने दिये संकेत

Hazaribagh : झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी कम करने पर धन्यवाद दिये है। इसके साथ ही उन्होंने सूर्य हांसदा एनकाउंटर प्रकरण पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

Hazaribagh : जीएसटी कम करने के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

बाबूलाल ने कहा कि भारत के हर एक व्यक्ति को लाभ मिलेगा। लोगों का क्रय शक्ति बढ़ेगा और बचत की भावना भी बढ़ेगी। पैसा का बचत होने से लोगों में क्रय शक्ति बढ़ेगा। इस कारण यह अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ साबित होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है। तीसरे कार्यकाल को देखा जाए तो सबसे पहले इन्होंने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक के कमाई को टैक्स से मुक्त रखा।

दीपावली के पहले वादा पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है। जीएसटी में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, जिससे समाज की हर एक तबके को जीएसटी कटौती से लाभ मिलेगा। दीपावली के पूर्व दशहरा में ही देशवासियों को तोहफा मिला है। किसी ने सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बड़ा तोहफा देंगे। अब आम जनता अपनी आवश्यकता पूरा कर सकेगा।

Hazaribagh : झारखंड सरकार हस्त निर्मित सामान और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे-बाबूलाल

हजारीबाग से बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को नसीहत देते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु उद्योग को बड़ी राहत दी है। झारखंड सरकार हस्त निर्मित सामान और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे। जिससे रोजगार सृजित होगा और आर्थिक रूप से लोग संपन्न भी होंगे। इन्होंने कहा की राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं सूर्या हांसदा प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर सभी को पता चल जाएगा।

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe