Saraikela : जिला उपायुक्त के निदेशानुसार आज जिला खनन विभाग द्वारा चांडिल तथा तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर थाना प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में औचक निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।
इस निरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य खनिजों के विधि-सम्मत एवं पारदर्शी परिवहन की निगरानी करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन संबंधी अभिलेख, चालान एवं मात्रा की विधिवत जांच की गई।
Saraikela : पुलिस ने अवैध बालू लदा हाइवा किया जब्त
इस क्रम में चांडिल थाना अंतर्गत घोड़ानेगी में अवैध बालू परिवहन करते पाए गए हाइवा वाहन संख्या JH05EB-1277 को जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया। उक्त वाहन के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत दंडात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन अथवा खनिज परिवहन की किसी भी गतिविधि को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Highlights