MSME PCI के दरभंगा अध्यक्ष बने सफदर इमाम, ग्रहण किया पदभार

दरभंगा : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) के अधीन प्रमोशन कॉन्सिल ऑफ इंडिया (PCI) के दरभंगा जिला इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सामाजिक कार्यकर्ता सफदर इमाम को मिली है। जिला उद्योग भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत चेयरमैन उमाकांत ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर सफदर इमाम ने विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और पीसीआई के बिहार इकाई के अध्यक्ष को साधुवाद देते हुए कहा कि दरभंगा जिले में लघु एवं मध्यम रोजगार को वित्तीय सहायता के माध्यम से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इस दिशा में बैंकों से सकारात्मक सहयोग भी मिलेगा।

Goal 7 22Scope News

PCI सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने वाला एक संगठन है

बताते चलें कि प्रमोशन कॉन्सिल ऑफ इंडिया सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने वाला एक संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के विकास, विस्तार और स्थिरता को बढ़ावा देना है। यह काउंसिल बैंकों, वित्तीय संस्थानों, नीति निर्माताओं और उद्यमियों को जोड़कर बेहतर व्यापार विकास के लिए संपर्क स्थापित करती है। सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़े : पशु वधशाला को मंत्री रेणु देवी ने दी क्लीन चिट, कहा- नियम से चल रहा है, जांच में सही, कोई शिकायत नहीं…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img