Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jamtara : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की मिली धमकी…

Jamtara : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को रविवार की देर रात मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद झारखंड की राजनीति के महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मंत्री के अनुसार, अज्ञात युवक ने कॉल कर कड़े लहजे में कहा–“तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द तुम्हें उड़ा देंगे।” धमकी मिलने के समय मंत्री बोकारो में मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया। पुलिस ने कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।

Jamtara : पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई

धमकी मिलने के बाद मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। फिलहाल कॉल करने वाले युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई, वह 7005758247 है।

इस संबंध में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वे सोमवार की सुबह इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी मंत्री को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe