Jamshedpur: शहर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर करारा प्रहार किया है। परसुडीह थाना क्षेत्र के संत रोबर्ट स्कूल के पीछे मैदान में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक सफेद हुंडई कार, बैंक से जुड़े दस्तावेज, कई क्यूआर कोड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Jamshedpur: ड्रग तस्करी में QR कोड का इस्तेमाल
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी QR कोड (PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, BharatPe, Airtel Payment आदि) के माध्यम से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे थे। डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन किया गया है, जिसकी जांच जारी है।
Jamshedpur: गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संत रोबर्ट स्कूल के पीछे कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसके आधार पर गठित विशेष छापामारी टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी परसुडीह क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
Jamshedpur: गिरफ्तार आरोपी
- अरविंद शर्मा उर्फ कैडी उर्फ छोटू (23 वर्ष) – सोपोडेरा, परसुडीह
- सन्नी स्वांसी (19 वर्ष) – सोपोडेरा, परसुडीह
- मो. समीर (26 वर्ष) – मकदमपुर, परसुडीह
- मो. सब्बीर हुसैन (29 वर्ष) – मकदमपुर रोड, परसुडीह
- मो. तौफिक आलम (19 वर्ष) – सलगाझारी, परसुडीह
Jamshedpur: बरामद सामान
- 119 पुड़िया ब्राउन शुगर
- हुंडई की सफेद कार
- विभिन्न बैंकों के चेकबुक, पासबुक, क्रेडिट कार्ड
- 09 क्यूआर कोड (विभिन्न डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म से जुड़े)
- 04 मोबाइल फोन
- लाखों रुपये का डिजिटल लेन-देन
Highlights
