Highlights
जेपीएससी भर्ती: जेपीएससी ने बिरसा कृषि विवि में एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती के 35 में से 28 आवेदन अयोग्य पाए। 29 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, 14 मई 2023 के बाद के प्रमाणपत्र अमान्य।
जेपीएससी भर्ती: रांची: जेपीएससी ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर सह सीनियर साइंटिस्ट पदों के लिए आए आवेदनों की गहन समीक्षा पूरी कर ली है। आयोग ने बताया कि कुल 35 आवेदनों में से 28 को अयोग्य घोषित किया गया है। यह विज्ञापन वर्ष 2023 में निकाला गया था और करीब दो साल बाद जांच के बाद यह फैसला लिया गया।
Key Highlights
जेपीएससी ने एसोसिएट प्रोफेसर के 35 में से 28 आवेदन अयोग्य घोषित किए
29 सितंबर 2025 तक ई-मेल से दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
14 मई 2023 के बाद जारी प्रमाणपत्र मान्य नहीं
प्रोफेसर सह चीफ साइंटिस्ट के नौ आवेदनों में पांच अयोग्य
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और फिशरी कॉलेज, गुमला में पदों की समीक्षा
जेपीएससी भर्ती:
आयोग ने साफ किया है कि अयोग्य घोषित अभ्यर्थी 29 सितंबर 2025 तक अपने दावे या आपत्ति प्रमाण सहित ई-मेल bauobjection@jpsc.gov.in पर भेज सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 14 मई 2023 के बाद जारी प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे।
इधर, प्रोफेसर सह चीफ साइंटिस्ट पदों पर भी आवेदन की समीक्षा की गई। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और फिशरी कॉलेज, गुमला में इन पदों के लिए कुल नौ आवेदन आए थे, जिनमें से पांच अयोग्य घोषित कर दिए गए।
जेपीएससी भर्ती:
विभिन्न विषयों में आए आवेदनों का विवरण इस प्रकार है:
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज (स्वॉयल एंड वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग): 3 आवेदन
फिशरी साइंस कॉलेज (एक्वाकल्चर): 2 आवेदन
फिशरी साइंस कॉलेज (हार्वेस्ट एंड हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी): 1 आवेदन
फिशरी साइंस कॉलेज (फिशरी रिसोर्स मैनेजमेंट): 3 आवेदन