Friday, September 26, 2025

Related Posts

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ईडी का समन, इस मामले में जांच एजेंसी करेगी पूछताछ

Desk. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ईडी ने समन भेजा है। 15 सितंबर को मिमी और 16 सितंबर को उर्वशी को जांच एजेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच और तेज कर दी है। 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और पूर्व सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को ईडी ने समन भेजा है।

उर्वशी रौतेला को ईडी का समन

जानकारी के मुताबिक, उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर और मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। यहां उनसे ईडी की टीम पूछताछ करेगी।

किस मामले में पूछताछ होगी?

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों हस्तियों से 1xBet ऐप के प्रचार से जुड़े वित्तीय लेनदेन को लेकर पूछताछ की जाएगी। एजेंसी यह जानना चाहती है कि उन्हें इस अवैध सट्टेबाजी ऐप से पैसे कैसे और कहां से मिले। साथ ही, उनके बैंक खातों और अन्य आर्थिक लेनदेन की भी जांच की जाएगी।

अब तक किन हस्तियों से हुई पूछताछ?

इससे पहले भी ईडी ने इस मामले में कई हाई-प्रोफाइल नामों से पूछताछ की है, जिनमें हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद, सुरेश रैना और शिखर धवन शामिल है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe