Desk. उत्तर-पूर्व भारत के कई हिस्सों में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। इसका एपिसेंटर असम के उदलगुड़ी जिले में था, और गहराई महज 5 किलोमीटर बताई गई है।
5:20 बजे महसूस हुए झटके
असम के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके शाम 5:20 बजे (IST) महसूस किए गए। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं।
किन राज्यों में महसूस हुए झटके?
असम (उदलगुड़ी सहित कई जिलों में), मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके बाद कई लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
Highlights






