Sunday, September 28, 2025

Related Posts

विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी की वापसी और नियमितिकरण की मांग को लकेर आरवाईए का राज्यव्यापी प्रदर्शन

विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी की वापसी और नियमितिकरण की मांग को लकेर आरवाईए का राज्यव्यापी प्रदर्शन

आरवाईए के जिला सचिव ने कहा कि हम सभी 16 अगस्त से ही हड़ताल पर हैं पर हमारी मांगों पर कोई ध्यान नही दी जा रही है । उनकी मुख्य मांग में विशेष सर्वेक्षण में शामिल 7480 बर्खास्त कर्मियों की सेवा बहाली है। इसके अलावा हड़ताल पर डटे लिपिकों और संविदा कर्मियों की मांग पूरी करना है । अपनी इन्हीं मांगों के समर्थन में आरवाईए समर्थकों ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया । सरकार के विरोध में नारेबाजी की पुतला दहन किया । राज्यव्यापी प्रतिवाद में शामिल- आरवाईए जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी,जिला सहसचिव विशाल कुमार,अगिआंव संयोजक अखिलेश गुप्ता,अमित यादव,रंजीत कुमार,कन्हैया कुमार,रौशन कुशवाहा, सागर पासवान,जितेंद्र यादव,रमेश यादव,राजेश कुमार,सुमित कुमार,परमात्मा यादव,वीरबाहर यादव,नीतीश कुमार आदि नेता मौजूद थे।

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट…..

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe