Saturday, September 27, 2025

Related Posts

पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का किया शिलान्यास, अडानी पावर करेगी निर्माण

पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का किया शिलान्यास, अडानी पावर करेगी निर्माण

भागलपुर : भागलपुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीरपैंती में बिहार के सबसे बड़े पावर प्लांट का शिलान्यास हुआ 800 मेगावाट की तीन इकाइयां यानी कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। 29 हजार करोड़ की लागत से अदानी पावर इसका निर्माण करेगी। 15 अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कुल 2400 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

पीरपैंती में निर्माण स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के सचिव, कमिश्नर, जिलाधिकारी, सांसद और विधायक समेत कई नेता मौजूद रहे। पीरपैंती में कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक ललन पासवान ने वहां की मिट्टी को सर पर लगाया और नमन किया। पीरपैंती में पावर प्लांट के निर्माण से पूरे बिहार को बिजली मिलेगी। इसके साथ ही साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। पावर प्लांट के लिए पीरपैंती को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां पर पास में ही कोयले का अकूत भंडार है। राजमहल कोल परियोजना है। इसके साथ ही पास में गंगा नदी भी बहती है। पावर प्लांट के लिए पानी की भी कमी नहीं होगी। 919 रैयतों की तकरीबन 990 एकड़ जमीन ली गई है। 96 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा मिल चुका है। तीन साल में 800 मेगावाट की एक यूनिट चालू करने का लक्ष्य है। वहीं काम पूरा होने पर तीन हजार और पावर प्लांट के पूरी तरह से शुरू होने पर 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले PM मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, 40 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन

राजीव रंजन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe