बक्सर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने एकदिवसीय दौरे पर आज यानी मंगलवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे। गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जंगलराज वाली पार्टी है, जिसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार की छवि को खराब करने का काम लगातार किया जा रहा है।
तेजस्वी की यात्रा पर गिरिराज ने दी प्रतिक्रिया, कहा…
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी की यात्राओं का उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक में शामिल करना है। अब वे दूसरी यात्रा करेंगे, क्योंकि राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘लतरी मार दी है, जैसे घोड़ा मारता है।’ गिरिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो यहां के लिए नई सौगात लेकर आते हैं। यह केवल सपना नहीं बल्कि संकल्प है कि बिहार को विकसित बनाया जाए। कांग्रेस और राजद ने बिहार को गड्ढे में धकेला, बदनाम किया। आज भी विपक्षी नेता बिहार को नीचा दिखाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी, तो कभी स्टालिन जैसे लोग बिहार को गाली देते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी का सपना है कि बिहार और राष्ट्र विश्व स्तर पर विकसित हो।
यह भी देखें :
गिरिराज ने कहा- UPA सरकार ने 10 वर्षों में क्या किया था
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में और यूपीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया, ‘जरा हिसाब तो दो’ ? गिरिराज सिंह ने कहा कि वे मोदी सरकार के 11 साल और नीतीश कुमार के 20 साल का पूरा हिसाब देने को तैयार हैं। आज गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा है। बिजली हर घर तक पहुंची है और बेटियां सुरक्षित होकर रात में भी यात्रा कर सकती हैं। पहले यही असली जंगलराज था, जब पुलिस एस्कॉर्ट के बिना रात में यात्रा असंभव थी। भूरा बाल के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों पिछड़े वर्ग से आते हैं और 20 वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने याद दिलाया कि 20 साल पहले गरीब की बेटियां न तो स्कूल जाती थीं और न उनके पास ड्रेस थी। नीतीश ने ड्रेस और साइकिल योजना दी, जिससे बेटियां पढ़ने लगीं। भूरा बाल का नारा चलने वाला नहीं है।
यह भी पढ़े : नीतीश सरकार का चुनावी ऐलान, छात्रों को मिलने वाला ऋण हुआ ब्याज मुक्त…
Highlights