Sunday, September 28, 2025

Related Posts

चुनाव से पहले अधिकारियों का फेरबदल का दौर जारी, 7 DSP का हुआ तबादला

पटना : बिहार में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में गृह विभाग ने मंगलवार यानी 16 सितंबर को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सात पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला कर दिया है। राज्यपाल के आदेश पर जारी अधिसूचना के अनुसार सात डीएसपी का तबादला किया गया है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

DSP तबादला की सूची इस प्रकार है

आपको बता दें कि फरहत आलम, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अररिया को अब पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, अररिया बनाया गया है। श्रवण शिव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, नवादा को पुलिस उपाधीक्षक, विशेष सुरक्षा दल, बिहार, पटना में पदस्थापित किया गया है। आकाश किशोर पटेल, डीएसपी (अपराध अनुसंधान विभाग), पटना को विशेष सुरक्षा दल, बिहार, पटना में स्थानांतरित किया गया है। अनूप कुमार मंडल मयूरी, डीएसपी (एसएसबी/आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकी निरोधक शाखा), पटना को भी विशेष सुरक्षा दल, बिहार, पटना भेजा गया है।

सरकार के इस फैसले को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है

वहीं मनोज कुमार सिंह, डीएसपी (लोहियानगर), पटना को अब पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अररिया नियुक्त किया गया है। दीपक कुमार धन केन्द्र (मणिपुर), डीएसपी (यातायात), अररिया को पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा पुलिस-7, अररिया बनाया गया है। राजेश रंजन, डीएसपी (विशेष शाखा पुलिस-1), पटना को पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय सुरक्षा), पटना नियुक्त किया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

DSP 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : चुनाव से पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी, 11 IAS का तबादला

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe