झारखंड कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर, टटोली जायेगी संगठन की नब्ज

गिरिडीहः झारखंड प्रदेश कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर जिले के पारसनाथ में आज से शुरू हो रहा है. इस शिविर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ऑनलाइन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी चुनिंदा 150 कार्यकर्ताओं और नेताओं से ऑनलाइन बात किए. कांग्रेस इस चितंन शिविर में अपना दम खम लगा रही है. जहां उसे प्रदेश प्रभारी के सामने संगठन की मजबूती भी पेश करनी है.

रेस हुई झारखंड कांग्रेस

कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि चिंतन शिवि के माध्यम से कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देगी. अभी हाल ही में कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी. और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहली बार कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे खुद शिविर की तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं.

कांग्रेस के कई बड़े नेता शिविर में हुए शामिल

शिविर में राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभारी उमंग सिंघार, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपालन के साथ राज्य के कई वरीय नेता और मंत्री बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के कई विधायक और जिला कांग्रेस कमिटी के नेता शामिल हुए. तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर मधुबन के सिदायतन भवन के भव्य सभागार में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है.

रिपोर्ट- चांद

केसी वेणुगोपाल ने सदस्यता अभियान की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी,संवाद यात्रा की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्देश

कांग्रेस का चिंतन शिविर, चिंतन या सत्ता में हिस्सेदारी का सवाल!

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + three =