Sunday, September 28, 2025

Hunterganj Sand Mining: चतरा हंटरगंज में अवैध बालू तस्करी रोकने गई टीम पर हमला, चौकीदारों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

Hunterganj Sand Mining: चतरा हंटरगंज में अवैध बालू तस्करी रोकने गई टीम पर हमला। ट्रैक्टर चालक ने दो चौकीदारों को कुचला, एक की हालत नाजुक, ट्रैक्टर जब्त।


Hunterganj Sand Mining चतरा: चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के खूंटी केवाल गांव में मंगलवार को अवैध बालू तस्करी रोकने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहे दो चौकीदारों पर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चौकीदार योगेंद्र कुमार के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें रिम्स रेफर किया गया है, जबकि दूसरे चौकीदार अखिलेश गंझू का भी इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सीओ रितिक कुमार अपनी टीम के साथ खूंटी केवाल नदी में अवैध बालू खनन रोकने के लिए छापेमारी करने पहुंचे थे। टीम को देखते ही तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। जब चौकीदारों ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने जानबूझकर उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Hunterganj Sand Mining: चतरा हंटरगंज में अवैध बालू तस्करी रोकने गई टीम पर हमला, चौकीदारों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
Hunterganj Sand Mining: चतरा हंटरगंज में अवैध बालू तस्करी रोकने गई टीम पर हमला, चौकीदारों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

Key Highlights:

  • चतरा के हंटरगंज प्रखंड के खूंटी केवाल गांव की घटना

  • अवैध बालू तस्करी रोकने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला

  • ट्रैक्टर चालक ने दो चौकीदारों पर चढ़ाया ट्रैक्टर

  • योगेंद्र कुमार व अखिलेश गंझू गंभीर घायल, एक की हालत नाजुक

  • ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, मामला दर्ज


Hunterganj Sand Mining

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह ट्रैक्टर खूंटी केवाल गांव निवासी अनुज यादव का बताया जा रहा है, जिसे उसका पुत्र सोनू कुमार चला रहा था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सीओ की ओर से आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hunterganj Sand Mining:  पूर्व में भी हुई थी ऐसी घटना
यह कोई पहली बार नहीं है जब अवैध बालू कारोबारियों ने प्रशासनिक टीम या ग्रामीणों पर हमला किया हो। वर्ष 2020 में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के लोहसिंधना गांव में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उस समय ट्रैक्टर चालक मुंशी यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने अशोक यादव पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। अशोक यादव बालू लदा ट्रैक्टर खेत से ले जाने का विरोध कर रहे थे। उस घटना में अशोक यादव की मौत हो गई थी।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe