वड़नगर में नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन खेल महाकुंभ और सेवा कार्यों के साथ मनाया गया

Desk : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य में मंगलवार को उनके जन्मस्थान वडनगर में हजारीबाग की बीजेपी नेत्री और समाजसेवी शेफाली गुप्ता की स्वंयसेवी संस्था ओम आरोहणम् संस्थान ने न्यूज़ 24X7, 100 स्पोर्ट्स, यूथ फॉर नेशन एवम स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात के साथ मिलकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूरे कार्यक्रम को “75 थीम” के तहत आयोजित कर समाज सेवा, खेल, पर्यावरण संरक्षण और सहभागिता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक बन गया और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बना।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत कर और नमो खेल महाकुंभ की संकल्पना समझाकर की गई। खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, सहयोग और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देना प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है। उनका मानना है कि खेल न केवल शरीर को मजबूत करते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित करते हैं। वड़नगर, जो उनकी जन्मभूमि है, इस पहल का प्रतीक बना।

इस अवसर पर 1000 से अधिक प्रतिभागियों को पीएम मोदी पर आधारित प्रेरक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई, जिसमें उनके जीवन संघर्ष, सेवा भावना और खेलों के प्रति समर्पण को उजागर किया गया।

समारोह में 75 दिव्यांगजनों ने मिलकर 75 किलो का केक काटा और 75 गुब्बारे आकाश में छोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया। 75 पेड़ माँ के नाम लगाए गए, 5 टीमों में विभाजित 75 खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया, 75 पुरस्कार वितरित किए गए और 75 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

वड़नगर में नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन : एक पेड़ माँ के नाम – मातृशक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस पहल के तहत वड़नगर रेलवे स्टेशन से शुरुआत कर 75 पेड़ लगाए गए। प्रत्येक पेड़ मातृशक्ति के प्रति सम्मान और पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक माना गया। इसमें सोमा भाई मोदी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। यह अभियान समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने और माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सुंदर माध्यम बना। कार्यक्रम को निरंतर चलाने का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम में शेफाली गुप्ता, अध्यक्ष, ओम आरोहणम् संस्थान , ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और सेवा भावना से जुड़े सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। उनके नेतृत्व में संस्था ने इस आयोजन को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह आयोजन न्यूज़ 24X7, 100 स्पोर्ट्स, यूथ फॉर नेशन, ओम आरोहणम् संस्थान और स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सोमा भाई मोदी, गिरीश भाई (BJP अध्यक्ष), विधायक सरदार भाई चौधरी, विधायक किरिट भाई पटेल, जितेंद्र भाई मोदी, नगरपालिका प्रमुख, तालुका पंचायत प्रमुख, DRM, DM, SP, Sr DCM, DDO सहित अनेक गणमान्य अधिकारी, खेल प्रेमी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

बतातें चलें शैफाली गुप्ता हजारीबाग में राजनीतिक स्तर पर काफी सक्रिय हैं और अपने एनजीओ के माध्यम से देश भर में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करतीं रहती हैं अभी हाल ही में हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में महिलाओं सर्वाइकल कैंसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img