बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के दोघरा छिलका गांव के पास गुरुवार की बीते रात एक वाहन ने एक युवक को कुचल दिया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनु यादव के रूप में हुई है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन की पहचान और तलाश में जुट गई है।
दोघरा छिलका के पास एक युवक की मौत हो गई, किसी वाहन के द्वारा कुचला गया है – पुलिस
घटना को लेकर दानापुर डीएसपी-2 अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि बिहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि दोघरा छिलका के पास एक युवक की मौत हो गई और किसी वाहन के द्वारा कुचला गया है। हालांकि मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मनु यादव दानापुर कोर्ट से गवाही दे कर घर लौट रहा था तब ही घटना हुई है। हालांकि मृतक के परिजनों ने अपने विरोधी पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : दहेज के कारण हत्या, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights