नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पैनल पर कब्जा रहा और चार में से तीन पोस्ट पर एबीवीपी के कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की। एक उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार ने जी हासिल की है। एबीवीपी के आर्यन मान को दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया प्रेसिडेंट चुना गया।
NSUI की जोसलिन और ABVP के आर्यन मान के बीच कड़ी टक्कर हुई
आपको बता दें कि एनएसयूआई की जोसलिन और एबीवीपी के आर्यन मान के बीच कड़ी टक्कर हुई। जोसलिन बुद्धिस्ट स्टड़ीज में ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और आर्यन लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे है। वहीं लेफ्टिस्ट गठबंधन एसएफआई-आइसा की ओर से लड़ रही अंजलि इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ विमन की से पढ़ाई कर रही हैं।
कौन-कौन जीता?
प्रेसिडेंट – ABVP से आर्यन मान
वाइस प्रेसिडेंट – NSUI से राहुल झांसला
सेक्रेट्री – ABVP के कुनाल चौधरी
संयुक्त सचिव – ABVP की दीपिका झा
यह भी पढ़े : 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Redmi 15C 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Highlights