दरभंगा के सदर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत, लगभग 100 बीमार
दरभंगा : दरभंगा जिले के सदर प्रखंड के सारा मोहम्मद गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। पिछले तीन दिनों से गांव के पांच वार्ड पूरी तरह से ग्रस्त है और डायरिया कहर बरपा रहा है। दरभंगा सिविल सर्जन अरुण कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्ड-5-6 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंव कैंसर अस्पताल के एक भवन को लेकर कैंप लगाकर लोगो का इलाज शुरू कराया है। उन्होंने बताया कि डायरिया का प्रकोप अब कमजोर हुआ है।
सभी मरीज धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इस बीच गुरुवार को भी कैंप के मध्यम से 17 मरीजों का इलाज किया गया। घर-घर ओआरएस सहित जरूरी दवा उपलब्ध करा दिया गया है। जो भी लोग ग्रसित हैं उनको उपचार के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। दो लोगों की मौत हुई है। मेरे जानकारी को अनुसार, 70-72 लोग ग्रसित हैं।
डायरिया से मौत की खबर से इलाके में खौफ, दवा के साथ चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू
सदर प्रमुख उदय साहनी ने बताया कि आज सुबह पता चला कि पंचायत में तेजी से डायरिया का प्रकोप फैल रहा है और करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। स्थानीय लोगों ने सजगता दिखते हुए निजी और सरकारी अस्पताल में अपने और अपने स्वजनों को पहुंचाया और सभी का इलाज शुरू किया गया। दो लोगों की मौत हो गई है। लोगों में अभी भी डायरिया हो जाने का डर सता रहा है। इस रोग से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर पुख्ता इंतजाम की जरूरत है। इस बीच बीमारी के प्रकोप से लोगों की सुरक्षा के लिए स्थानीय मुखिया द्वारा पूरे गांव में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : कुशेश्वर-स्थान सुरक्षित सीट बना क्षेत्र की जनता की परेशानी का सबब, स्थानीय विधायक को लेकर खासी नाराजगी…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights