झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) जल्द 1300 पदों पर बहाली का विज्ञापन निकालेगा। Inter, Diploma और Matric Level पदों की भर्ती नियमावली संशोधन के बाद होगी।
JSSC Recruitment 2025 : JSSC जल्द ही तकनीकी और ग्रेजुएट लेवल के करीब 1300 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी करने जा रहा है। इसमें जहां तकनीकी क्षेत्र के लगभग 1000 पद शामिल होंगे, वहीं स्नातक स्तर पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 300 पद भरे जाएंगे।
हालांकि, इंटर, डिप्लोमा और मैट्रिक लेवल पदों के लिए फिलहाल विज्ञापन नहीं निकलेगा। इन पदों के लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। बदलाव मुख्य रूप से प्रारंभिक (PT) और मुख्य (Mains) परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर किया जा रहा है।
Key Highlights
जेएसएससी तकनीकी और ग्रेजुएट लेवल के 1300 पदों पर विज्ञापन जल्द निकालेगा।
1000 तकनीकी और 300 ग्रेजुएट लेवल पदों पर होगी बहाली।
Inter, Diploma और Matric Level पदों की बहाली नियमावली संशोधन के बाद होगी।
नई व्यवस्था: 50 हजार से अधिक आवेदन पर PT और Mains दोनों परीक्षाएं होंगी।
दारोगा और सार्जेंट के 975 पदों पर भी विज्ञापन दो माह में आ सकता है।
राज्य में स्वीकृत 4 लाख पदों में से डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं।
JSSC Recruitment 2025 :नई नियमावली की अहम बातें
कैबिनेट के हालिया फैसले के मुताबिक, किसी भी परीक्षा में 50 हजार से अधिक आवेदन आने पर PT और Mains दोनों परीक्षाएं आयोजित होंगी।
यदि आवेदन की संख्या इससे कम रहती है, तो केवल मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पहले भी यह व्यवस्था थी, लेकिन 2021-22 में इसे हटाकर सिर्फ एक परीक्षा का प्रावधान कर दिया गया था। अब इसे दोबारा बहाल किया गया है।
JSSC Recruitment 2025 : दारोगा और सार्जेंट पदों पर बहाली
गृह विभाग के तहत दारोगा और सार्जेंट के 975 पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है। इसके लिए नियमावली संशोधन का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अगले दो महीनों में इन पदों के लिए भी विज्ञापन निकाला जाएगा।
JSSC Recruitment 2025 : राज्य में भारी पैमाने पर खाली पद
राज्य में फिलहाल स्वीकृत चार लाख से अधिक पदों में लगभग डेढ़ लाख पद खाली हैं। शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा रिक्तियां हैं, उसके बाद गृह और स्वास्थ्य विभाग का नंबर आता है। मोटे तौर पर सभी विभागों में करीब 50% पद खाली हैं, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
बेरोजगारी पहले से ही झारखंड में एक गंभीर समस्या बनी हुई है और इस वजह से युवा लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Highlights