Highlights
रांची में साइबर अपराधियों ने दो बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी बनकर अधेड़ से ₹1.55 लाख और सोलर सिस्टम का पैसा दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ₹4 लाख की ठगी की गई।
Ranchi Cyber Crime News रांची: रांची में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में अधेड़ और बुजुर्ग से लाखों रुपए की ठगी कर ली।
पहली घटना बरियातू इलाके की है। यहां रहने वाले 50 वर्षीय जितेंद्र अपने साले के इलाज के लिए बिहार से रांची आए थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और उसने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम थाना का अधिकारी बताया। उसकी वर्दी पर स्टार का निशान भी लगा था।
Key Highlights
रांची में साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर 50 वर्षीय अधेड़ से ₹1.55 लाख ठगे।
आरोपी ने वर्दी पहनकर वीडियो कॉल किया और अश्लील बातचीत का आरोप लगाकर पैसे वसूले।
बरियातू निवासी जितेंद्र ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई।
दूसरी घटना में 73 वर्षीय स्वप्न कुमार भट्टाचार्य से सोलर सिस्टम का पैसा दिलाने के नाम पर ₹4 लाख की ठगी।
दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जांच जारी।
Ranchi Cyber Crime News :
आरोपी ने जितेंद्र को धमकाते हुए कहा कि उन पर किसी लड़की से अश्लील बातें करने का आरोप है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी ने पैसे की मांग की। सामाजिक प्रतिष्ठा खोने के डर से जितेंद्र घबरा गए और साइबर अपराधियों के बताए अलग-अलग खातों में ₹1.55 लाख ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
Ranchi Cyber Crime News :
दूसरी घटना में 73 वर्षीय स्वप्न कुमार भट्टाचार्य को शिकार बनाया गया। उन्हें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा लगाए गए सोलर सिस्टम का पैसा वापस मिलेगा। इसके लिए उनसे एक फॉर्मेट भरने को कहा गया। जैसे ही उन्होंने प्रक्रिया पूरी की, उनके अकाउंट से करीब ₹4 लाख रुपए कट गए।
दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने रांची साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर अपराधियों की तलाश जारी है।