Friday, September 26, 2025

Related Posts

भक्ति में लीन हुए माता के भक्त, फल दुकानदारों पर चला पुलिस का डंडा

नवरात्र में भक्ति में लीन हुए माता के भक्त, फल दुकानदारों पर चला पुलिस का डंडा

नवादा : शारदीय नवरात्रि को लेकर शहर से लेकर गांव तक मां दुर्गा की आराधना में माता के भक्त लगे हैं। निराहार और फलाहार व्रत के साथ कठिन तपस्या कर भक्त मातारानी को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। भक्त तरह तरह से भगवती में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज में एक भक्त ने अपने सीने पर एक कलश स्थापित किया है।

मां दुर्गा की भक्ति में लीन इस भक्त ने बिना अन्न जल के ही माता की भक्ति में लीन है

मां दुर्गा की भक्ति में लीन इस भक्त ने बिना अन्न जल के ही माता की भक्ति में लीन है। भक्त नीरज कुमार का कहना है कि वह इस साधना के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं महसूस हो रही हैं। उनका मानना है कि मां का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। उसने कहा कि नवरात्रि शुरू होने से पूर्व सपने में देखा कि सीने पर कलश लेकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं।

मेरे इस कठिन व्रत को लेकर घर वाले काफी परेशान थे लेकिन अब घर वाले पूरी श्रद्धा के साथ इस व्रत में साथ दे रहे हैं। सुबह और शाम तक आसपास की महिलाएं माता की गीत गा रहीं हैं। पूरा मोहल्ला जगत जननी जगदम्बा की भक्ति के रस में डूब गया है।

यह भी देखें :

फल विकेेताओं पर पुलिसिया दबंगई से मेले में कमाई की आस हुई चौपट

वहीं शहर में यातायात पुलिस पर वर्दी का रौब और दबंगई की तस्वीर भी वायरल हो रही है। मेले में अच्छी कमाई की आस लगाए फुटपाथी दुकानदारों पर पुलिस का उत्पात देखने को मिला है। जिसके चलते दुकानदारों में रोष व्याप्त है और यातायात पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पुलिस की दबंगई से फल विक्रेताओं में रोष

पीड़ित दुकानदारों ने यातायात पुलिस पर वर्दी का रौब दिखाते हुए मारपीट करने के बाद ठेले पर रहें फलों को लात से मार कर पास के एक गंदे नाले और सड़क पर फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। नाराज फुटपाथी फल विक्रेता बोले यहां दबंगों को बसाया जा रहा और गरीबों को उजाड़ा जा रहा, इस तरह नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है। फुटफाथी फल विक्रेता के मुताबिक, ठेला हटाने का किसी को कोई मौका नहीं दिया गया। जिससे मेले में उनकी कमाई की आस के साथ ही आर्थिक क्षति भी झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़े : शाह ने पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का किया भूमि पूजन, CM नीतीश भी हैं मौजूद

अनिल कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe