कैमूर में अवैध कट्टा लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार
कैमूर : कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत बड़ौरा गांव की जहां पर आज सुबह मामूली विवाद में एक युवक के द्वारा दुकानदार पर कट्टा तानने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित परिवार ने रामगढ़ थाने पर आवेदन दिया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और घटना के महज तीन घंटे के अंदर ही हथियार लहराने वाले युवक की गिरफ्तारी भी हो गई।
युवक के द्वारा दुकानदार पर कट्टा तानने की खबर है
घटना के संबंध में बताया गया कि मामूली विवाद में एक युवक के द्वारा दुकानदार पर कट्टा तानने की खबर है। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित परिवार से पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित परिवार के आवेदन पर आरोपी रोहित तिवारी पिता योगेश्वर तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी को बड़ौरा स्थित सिवाना से पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : कैमूर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत…
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights