वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने का बदला तरीका : राहुल का चुनाव आयोग पर तंज – चोरी पकड़ाई तो लगाया ताला
वोटर लिस्ट से नाम हटाने-जोड़ने के लिए अब ई-वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसके लिए चुनाव आयोग (EC) ने अपने पोर्टल और एप पर एक नया ‘ई-साइन’ फीचर शुरू किया है। इसके तहत अब ई- वेरिफिकेशन जरूरी है , आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा ।
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने,हटाने या आपत्ति दर्ज करने के बहाने विपक्ष के धांधली की शिकायत पर नया फरमान जारी किया है। इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने या उस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा ।
ये भी देखे : CWC की प्रेस वार्ता में केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा सुनिए | Congress
इससे सुनिश्चित होगा कि आवेदन करने वाला वही व्यक्ति है , जिसका नाम या नंबर इस्तेमाल किया गया है। पहले ई-वेरिफिकेशन जरूरी नहीं था। पहले मोबाईल नंबर जोड़ने में गलती की संभावना रहती थी या एक से अधिक जगह पर एक ही नंबर अंकित होने की शिकायत मिलती रही है। कई बार ऐसा हुआ कि किसी और का नाम या मोबाइल नंबर देकर फॉर्म भरे जाते थे। नई सुविधा से इस तरह के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी।
य़े भी देखे : नीतीश-मोदी टाएं-टाएं फिशsssss.. CWC की बैठक में बोले कांग्रेसी कार्यकर्ता | Bihar News | CWS
राहुल का आयोग पर तंज – चोरी पकड़ाई तो लगाया ताला
वहीं काग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसमें बदलाव के बाद चुनाव आयोग पर तंज कसां और कहा- “ ज्ञानेश जी (मुख्य निर्वाचन आयुक्त), हमने चोरी पकड़ी तब आपको ताला लगाना याद आया। अब चोरों को भी पकड़ेंगे। तो बताइए, CID को सबूत कब दे रहे हैं आप ।”
ये भी पढ़े : रील बनाने के चक्कर में 9 युवक डूबे, 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
Highlights