बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार, PM मोदी बोले- ‘नरेंद्र और नीतीश आपके 2 भाई

पटना : केंद्र और बिहार सरकार ने आज यानी 26 सितंबर को राज्य के महिलाओं को चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार आपके दो भाई हैं। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया। योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के जरिए सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। पीएम ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

DIARCH Group 22Scope News

बिहार में महिलाओं को मिले 10 हजार रुपए

इस योजना के तहत बिहार के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी गई। काम करने के छह महीने बाद, मूल्यांकन के आधार पर, उन्हें अधिकतम दो लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है। यह एक समुदाय-आधारित योजना है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय मदद के साथ-साथ कार्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

PM Modi 1 4 22Scope News

नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला – PM

पीएम ने कहा कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सबका आशीर्वाद, हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जब यह प्रक्रिया चल रही थी, तब मैं सोच रहा था कि आज नीतीश जी की सरकार ने बिहार की बहनों-बेटियों के लिए कितना बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं, और समाज में उसका सम्मान और भी बढ़ जाता है। आज से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना शुरू की जा रही है। इस योजना से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं। अभी एक साथ इन सभी 75 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए भेजे गए हैं।

PM Modi 1 3 22Scope News

PM ने कहा- इस महीने की शुरुआत में ही मुझे ‘जीविका निधि साख सहकारी संघ’ शुरू करने का अवसर मिला था

उन्होंने कहा कि दूसरी बात जो मेरे मन में आई, वो ये थी अगर हमने 11 साल पहले, जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता, और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते, और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10-10 हजार रुपए भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता। इस महीने की शुरुआत में ही मुझे ‘जीविका निधि साख सहकारी संघ’ शुरू करने का अवसर मिला था। अब इस व्यवस्था की ताकत ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के साथ जुड़ जाएगी।

PM Modi 3 1 22Scope News

यह भी देखें :

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है’

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है। केंद्र सरकार ने देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अबतक दो करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनकी मेहनत से गांव बदला है, समाज बदला है और परिवार का रुतबा भी बदला है। केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी अभियान, बैंक दीदी अभियान… ये सब भी आपके लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बना रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है आपके सपने पूरे हों।

PM Modi 2 22Scope News

बिहार में RJD की सरकार थी, लालटेन का राज था – PM मोदी

पीएम ने कहा कि जब बिहार में राजद की सरकार थी, लालटेन का राज था, उस दौरान अराजकता और भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मार बिहार की महिलाओं ने ही झेली है। वो दिन याद कीजिए जब बिहार की सड़कें टूटी-फूटी होती थीं, पुल-पुलिया का नामोनिशान नहीं था। तब सबसे ज्यादा तकलीफ किसे होती थी? बाढ़ में परेशानी इतनी बढ़ जाती थी कि गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीं, उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता था। इन कठिन परिस्थितियों से आपको बाहर निकालने के लिए हमारी सरकार ने दिन-रात काम किया है। एक समय था, जब गांव में गैस का कनेक्शन एक बहुत बड़ा सपना होता था। माताएं-बहनें रसोई में खांस-खांस कर अपना जीवन बिताती थीं। फेफड़ों की बीमारी आम थी, यहां तक कि आंखों की रोशनी तक चली जाती थी। इन सबसे बचाने के लिए हम उज्ज्वला योजना लेकर आए और घर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। जब कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई नीति बनाती है, तो उसका फायदा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है। उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है।

PM Modi 4 1 22Scope News

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने खगड़िया जिला अंतर्गत कुल 256 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, लाभुकों से किया संवाद

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img