Bokaro Crime : बोकारो पुलिस ने बड़ा कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला चीरा चास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बोकारो एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update : बिना छाता के ना निकले बाहर! अगले 48 घंटों तक कई इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी…
Bokaro Crime : OLX के माध्यम से गाड़ी खरीद बिक्री के लिए बुलाया
बताते चले कि 26 सितंबर को बिट्टू कुमार के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि OLX के माध्यम से गाड़ी खरीद बिक्री के लिए दो व्यक्तियों द्वारा इनको तलगडिया मोड़ बोकारो मिलने के लिए बुलाया गया था। जहाँ उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा जालसाजी पूर्वक मौके का फायदा उठा कर इनका मारूती स्वीफ्ट वाहन सं0-JH02U 9899 को चोरी कर भाग गया।
पुलिस को घटना के सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास के नेतृत्व में गठित टीम का गठन किया गया। इसके साथ ही आवश्यक कार्रवाई एवं छापामारी के क्रम में घटना में चोरी की गई मारूती स्वीफ्ट कार वाहन सं०- JH02U 9899 एवं कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नितीश कुमार को पीरटाड गिरीडीह एवं परवेश माँझी को घटना कारित करने में प्रयुक्त स्कॉपियो वाहन सं0- BR-21P 4161 के साथ डुमरी गिरिडीह से बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें- Bokaro में एक मंदिर ऐसा भी जहाँ पूरी होती है हर मन्नतें, 100 वर्षों पुरानी है मंदिर
Bokaro Crime : अपराधियों के पास से वाहन और फोन जब्त
जिसके बाद दोनो गाड़ी एवं नितीश कुमार तथा परवेश माँझी को चिरा चास थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान पता चाल कि इन दोनो का पूरा नाम नितीश कुमार और प्रवेश माँझी जो बिहार के जमुई का रहनेवाला बताया। दोनों के पास से बरामद दोनों उपरोक्त गाड़ी एवं दो मोबाईल को विधिवत जप्त किया गया एवं उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में आवेदक बिड्डू कुमार पिता विपिन बिहारी पता तलगडिया मोड़ फोर लेन बांधगोड़ा साईट थाना पिण्ड्राजोरा जिला बोकारो में आवेदन के आधार पर चिरा चास थाना मामला दर्ज किया गया था। अग्रतर पूछताछ के क्रम में उक्त दोनों अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उक्त गाड़ी चोरी करने का इनका मुख्य उद्देश्य चोरी की गई। वाहन से बिहार के पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से शराब परिवहन कर लाना एवं उसे लेजाकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खरीद बिक्री करना था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : अपराधी बेखौफ! इंदु कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी को दिनदहाड़े मारी गोली…
गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त नितीश कुमार बिहार के जमुई बिहार का रहनेवाला है वही दूसरा आरोपी प्रवेश माँझी बिहार के जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना का रहनेवाला है। बोकारो एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के पास से चोरी किया गया दो वाहन बरामद किया गया जिसमें मारूती स्विफ्ट और स्कॉपियो वाहन बरामद किया गया है। साथ ही दो एनड्रोईड मोबाईल बरामद किया गया है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
ये है Ranchi का सबसे महंगा 1 करोड़ का पंडाल, जाने क्या है इसमे खास…
Ranchi में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, इतने लोगों का कटा चालान…
Pakur Clash : दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई बमबाजी चले ईंट पत्थर, कई घायल…
Ranchi Breaking : कार्तिक उरांव चौक के बाद घर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…
Highlights