Sunday, September 28, 2025

Related Posts

BJP ने की 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा, मैदान में उतरे कई दिग्गज

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी लगातार बड़े नेताओं के दौरे और बैठकें कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया है, जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

चुनाव समिति में सबसे पहले बिहार BJP अध्यक्ष का नाम रखा गया है

आपको बता दें कि बीजेपी की बिहार चुनाव समिति में सबसे पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का नाम रखा गया है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान दिया गया है। समिति में शामिल नेताओं का उद्देश्य चुनाव प्रचार और रणनीति को सुचारू रूप से लागू करना है।

चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे ये दिग्गज नेता

वहीं इस चुनाव अभियान समिति में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे, डॉ. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूड़ी, सतीश चन्द्र दुबे और राजभूषण निषाद जैसे दिग्गज नेताओं को भी शामिल किया गया है। ये सभी नेताओं राज्य में पार्टी की राजनीतिक जमीन मजबूत करने और चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Bihar BJP 1 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

स्थानीय मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे ये दिग्गज

इसके अलावा समिति में डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर और अशोक यादव को भी शामिल किया गया है. समिति के अन्य सदस्य पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाने और स्थानीय मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करने का कार्य करेंगे।

यह भी देखें :

BJP के कई और नेता को चुनाव अभियान समिति में किया गया है शामिल

दरअसल, सांसद विवेक ठाकुर, शंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार मंटू, अनिल शर्मा (बख्तियारपुर), राम नारायण मंडल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, हरि मांझी और अशोक अग्रवाल को भी समिति में शामिल किया गया है। इसके अलावा लालमोहन गुप्ता, बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, यूपी शर्मा, राजेंद्र चौपाल, उपेंद्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार और तल्लु वासकी को भी बिहार चुनाव अभियान समिति में जगह दी गई है।

चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार है BJP

बीजेपी की यह चुनाव अभियान समिति राज्य में पार्टी की रणनीति को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार और जनसंपर्क को सुचारू रूप से चलाने और मतदाताओं तक पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है। समिति के गठन से स्पष्ट है कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्रियों ने गिनाई सरकार की उपलब्धि, दोहराया नीतीश का संकल्प

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe