Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Realme GT 8 Series अक्टूबर में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

Desk. रियलमी (Realme) अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 को अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस होंगे।

Realme GT 8 Series Specifications (संभावित फीचर्स)

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

  • Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस
  • ग्राफिक्स के लिए मिलेगा Realme R1 GPU चिप
  • गेमर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है
  • डिस्प्ले क्वालिटी
  • BOE से सोर्स किया गया डिस्प्ले
  • 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट
  • 7000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ ‘True Flashlight Display’

चार्जिंग और बैटरी

  • Realme GT 8 Pro को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है
  • मॉडल नंबर: RMX5200
  • 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 7000mAh की बड़ी बैटरी (लीक के अनुसार)

 Realme ने किया कन्फर्म?

Realme ने अपनी Weibo पोस्ट में यह कन्फर्म किया कि, GT 8 सीरीज में BOE डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 7000 nits तक जाएगी। फोन में डुअल सिमेट्रिकल स्पीकर्स होंगे। नए स्मार्टफोन्स गैमिंग और मल्टीमीडिया यूजर्स के लिए ट्यून किए गए हैं।

Realme GT 8 Series Launch Date (अपेक्षित)

Realme GT 8 और GT 8 Pro के अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट्स में यह सीरीज साल के अंत तक आ सकती है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe