Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सुरसा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, दो मासूम बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
Hardoi Road Accident: कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा हरदोई-बिलग्राम रोड पर स्थित सुरसा तिराहे के पास हुआ। मृतक परिवार भीठा गांव के निवासी संदीप का है, जिनके बेटे का मुंडन संस्कार हरदोई में आयोजित किया गया था। परिवार के कुछ सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली से और कुछ बाइक से समारोह में शामिल हुए थे।
संदीप का साला संतराम (30) अपनी पत्नी संगीता (28), बहन मोहिनी (32), मोहिनी की बेटी गौरी (2 वर्ष) और भांजा वासु (9 माह) के साथ बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में संतराम ने पान मसाला लेने के लिए बाइक रोकी और सभी लोग सड़क किनारे खड़े हो गए। उसी दौरान बिलग्राम की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सभी को रौंद दिया।
टक्कर के बाद पेड़ से टकराई पिकअप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पिकअप वैन खुद भी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सुरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Hardoi Road Accident: परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Highlights