Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

Palamu: प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा बवाल, सीएचसी में ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

Palamu: जिले में मंगलवार को मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रांगण में ग्रामीणों ने प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के विरोध में जमकर हंगामा और धरना-प्रदर्शन किया।

Palamu: ज्यादा ब्लीडिंग से बिगड़ी स्थिति

जानकारी के अनुसार, ग्राम जसपुर, मनातू पलामू की निवासी चंपा कुमारी का 22 सितंबर 2025 को प्रसव के दौरान ऑपरेशन किया गया था। बताया जाता है कि ऑपरेशन नर्स सुनीला और डिंपल के द्वारा कराया गया था, जिसमें अधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) होने पर स्थिति बिगड़ गई। गंभीर हालत में चंपा को मनातू सीएचसी से पलामू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन करते हुए दोनों नर्स और प्रभारी को तत्काल कार्रवाई कर हटाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि स्वास्थ्य केंद्र में कई अनियमितताएं व्याप्त हैं और मरीजों से भारी रकम लेकर दवाएं बेची जाती हैं।

Palamu: पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग

ग्रामीण महिला प्रेमलता कुमारी ने कहा कि मृतका चंपा के दो छोटे बच्चे हैं, जिन्हें न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में कार्यरत अधिकारी मरीजों को सरकारी दवा उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं, जिसका सबूत उनके पास मौजूद है।

Palamu: दोनों नर्सों को निलंबित करने की मांग

उन्होंने कहा कि यदि चंपा का ऑपरेशन किसी योग्य डॉक्टर की निगरानी में किया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोनों नर्सों को निलंबित करने की अपील की है।

पलामू से बिनोद सिंह की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe