Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

JEE Main 2026 Advisory: जनवरी और अप्रैल में दो Session, आधार-10वीं मार्कशीट Match होना अनिवार्य

Highlights

NTA ने JEE Main 2026 के लिए एडवाइजरी जारी की है। परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होगी। आधार और 10वीं मार्कशीट का विवरण समान होना जरूरी, फॉर्म अक्टूबर से भरें।


JEE Main 2026 Advisory नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 को लेकर अहम एडवाइजरी जारी की है। परीक्षा दो सेशन में होगी। पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा अप्रैल 2026 में आयोजित होगा। आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

JEE Main 2026 Advisory: आधार और 10वीं की मार्कशीट जरूरी

NTA ने साफ कहा है कि जेईई मेन 2026 में आवेदन करने के लिए छात्रों के आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि एक जैसी होनी चाहिए। अगर दोनों दस्तावेजों में अंतर पाया गया तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा कैटेगरी सर्टिफिकेट और निशक्तजन प्रमाणपत्र भी अपडेट और वैध होना चाहिए। यह पहली बार है जब इतनी सख्त एडवाइजरी जारी की गई है।


Key Highlights

  • जेईई मेन 2026 की परीक्षा दो सेशन में होगी – जनवरी और अप्रैल।

  • आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

  • आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि समान होना जरूरी।

  • कैटेगरी और निशक्तजन प्रमाणपत्र अपडेट और वैध रखना अनिवार्य।

  • करीब 15 लाख छात्र हर साल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

  • जेईई मेन स्कोर से NIT, IIIT और GFTI कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।


JEE Main 2026 Advisory: 15 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

पिछले पांच साल के रुझानों को देखें तो हर साल औसतन 15 लाख छात्र जेईई मेन परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 2025 में 15.39 लाख छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 14.75 लाख परीक्षा में शामिल हुए।

सालरजिस्टर्डअपीयर
202515,39,84814,75,103
202414,76,55714,15,110
202317,91,39817,07,334
202210,26,7999,05,590
202110,48,0129,39,008

JEE Main 2026 Advisory:किन कॉलेजों में मिलता है दाखिला?

जेईई मेन का स्कोर NIT, IIIT, GFTI और कई राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए छात्रों के पास अन्य विकल्प भी हैं – जैसे CUET, BITS Pilani, VITEEE (VIT), Karnataka Engineering Test आदि।

JEE Main 2026 Advisory: छात्रों को सलाह

NTA ने छात्रों को सलाह दी है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वे अपने दस्तावेजों की जांच कर लें। अगर आधार कार्ड या मार्कशीट में कोई गड़बड़ी है तो तुरंत सुधार कराएं। आवेदन की विंडो अक्टूबर से एक्टिव होगी।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe