Highlights
बिहार चुनाव के सह प्रभारी DY CM केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे बीजेपी कार्यालय, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी चुनौतियों पर की चर्चा
पटना : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी बनाए जाने पर पटना पहुंचे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने पुष्प गुच्छ और चादर देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी के सांगठनिक बैठक में हिस्सा लिया
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी के सांगठनिक बैठक में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्टी के संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया, सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं सभी गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चिंतन किया गया
इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चिंतन किया गया। पार्टी नेताओं को संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी चुनौतियों के प्रति सजग रहने का संकल्प दोहराया गया।
यह भी देखें :
ये भी पढ़े : ‘सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल लाइन से मिथिला के विकास को मिलेगी नई रफ्तार’
विवेक रंजन की रिपोर्ट