Highlights
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फेरबदल ! पटना को मिला नया कमिश्नर, इन अधिकारियों का भी तबदला
पटना : बिहार चुनाव से पहले बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव करते हुए पटना प्रमंडल के नए कमिश्नर के पद पर अनिमेष कुमार परासर को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत की गई है। जिसमें परासर पटना कमिश्नर के साथ-साथ बिहार राज्य निर्माण विकास निर्माण निगम (बुडको) के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।
इससे पहले चंद्रशेखर सिंह पटना कमिश्नर के पद पर तैनात थे
आपको बता दें, इससे पहले चंद्रशेखर सिंह पटना कमिश्नर के पद पर तैनात थे। चंद्रशेखर सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य आईएएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
IAS अधिकारी हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के अनुसार, हिमांशु शर्मा, जो वर्तमान में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी-सह-राज्य मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन-सह-आयुक्त (स्व-रोजगार), ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अगले आदेश तक विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा वे विशेष कार्य पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
वहीं, 2011 बैच के ही आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जो प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना के साथ-साथ विशेष सचिव पथ निर्माण विभाग बिहारअध्यक्ष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड/विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। उन्हें अब प्रबंध निदेशक कम्फेड पटना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
बिहार के 7 सीनियर IAS अफसर का ट्रांसफर
1. मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह को बनाया गया है।
2. पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर बने।
3. हिमांशु शर्मा स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बनाए गए।
4. शीर्षत कपिल अशोक कम्फेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेवारी मिली।
5. पटना नगर निगम के आयुक्त यशपाल मीणा को बनाया गया है।
6. गोगरी की अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा बनीं
7. प्रधुम्न सिंह यादव उपर नगर आयुक्त पटना बने।
ये भी पढ़े : चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, एक साथ कई विभागों में तबादला