Highlights
Jamtara: सोनबाद NH-419, जो जामताड़ा को धनबाद से जोड़ती है, इन दिनों लापरवाही और खतरे का प्रतीक बन चुकी है। तेज बारिश के बाद अधूरा पुल और अस्थायी डायवर्सन पानी में डूब गया। नतीजा यह कि महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में लेकर तेज बहाव पार करने को मजबूर है। बुजुर्ग एक-दूसरे का हाथ थामे पानी में उतर रहे हैं और बाइक सवारों की गाड़ियां पानी में बंद हो रही हैं।
बढ़ा हादसे का खतरा
यह सड़क जामताड़ा सदर अस्पताल, कॉलेज और स्कूल जाने वाले हजारों लोगों के लिए अहम है। मगर अधूरे पुलिया और कमजोर डायवर्सन ने इसे खतरे की राह बना दिया है। अगर अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो अगली खबर किसी बड़े हादसे की हो सकती है।
अधूरे पुल को जल्द पूरा करने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे ससुराल से लौट रहे थे। लेकिन पानी इतना तेज था कि गाड़ी के साइलेंसर में पानी घुस गया और वाहन बीच रास्ते ही बंद हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जाए, अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और अधूरा पुलिया जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।