Highlights
मूर्ति विसर्जन में लाठीचार्ज से मची भगदड़, मौत पर पुलिस-पब्लिक के बीच भिड़ंत, विरोध में किया रोड़ेबाजी
नवादा : खबर बिहार के नवादा जिले से है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्चों की लड़ाई के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद हुए भगदड़ में एक बच्चा तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजन व स्थानीय लोग उग्र हो गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया आगजनी और प्रदर्शन
मृतक का नाम सूरज राजवंशी पिता विनोद राजवंशी है, जो गोविंदपुर के बिशनपुर ग्राम निवासी बताए गए हैं। इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर किया उग्र प्रदर्शन कर दिया। जिसके कारण आवागमन ठप्प हो गया और लड़क पर लंबी कतार लग गई।
पुलिस की फांयरिंग से भड़का गुस्सा
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खाली करने का प्रयास किया जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई है। जिसके चलते माहौल गरम हो गया है। स्थिति को देखते हुए घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : बैंकिग सिस्टम की लापरवाही व भ्रष्टाचार के लपेटे में आया सेना का जवान, गाढ़ी कमाई से खरीदी संपत्ति हुई नीलाम
अनिल शर्मा की रिपोर्ट