Highlights
Big Breaking : गोपालगंज में लगातार बारिश बनी आफत, उचकागांव में गंडक नहर का बांध टूटा, दर्जनों गांव में फैला बाढ़ का पानी
गोपालगंज : जिले मे करीब 24 घंटा से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जीना दुभर हो गया है। शहर में जलजमाव से हालत खराब हो गई है और नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। लगातार बारिस से उचकागांव थाना क्षेत्र के मकसूदपुर के पास गंडक नहर का बांध टूटा गया है। जिससे कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत के महुवआ सहित दर्जनों गांव में पानी फैलने की आशंका है। बाढ़ के पानी से जहां धान की फसलों को नुकसान हो सकता है लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोग द्वारा टूटे हुए गंडक नहर के बांध को बाध कर पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : पटना में भारी बारिश से बड़ा हादसा, 10 फिट नीचे धंसी सड़क, फंस गई 2 गाड़ियां
एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट