Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

मूसलाधार बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न, जल कैदी बने मरीज

मूसलाधार  बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न, जल कैदी बने मरीज

गोपलागंज : गोपालगंज जिले में मूसलाधार बारिश के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई हैं। मॉडल सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न हो गया है। हालात इतने भयावह हैं कि मरीज बेड पर पड़े–पड़े ‘जल कैदी’ बन गए हैं। घुटने भर पानी वार्ड में जमा हो गया है। जिससे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर और मेडिकल मशीनें पानी में डूबकर बेकार हो गई हैं। हालात ऐसे हैं कि मरीजों को इलाज कराए बिना ही लौटना पड़ रहा है।

DIARCH Group राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

पानी में तैरते मेडिकल वेस्ट से संक्रमण का खतरा

अस्पताल परिसर में मेडिकल वेस्ट, नीडल और सलाईन की बोतलें गंदे पानी में तैरती दिख रही हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है। मरीजों और उनके परिजनों का आक्रोश साफ झलक रहा है।

gg राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉडल सदर अस्पताल के भवन का किया था उद्घाटन

आपको बता दें कि 28 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉडल सदर अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन भवन अधूरा है और जरूरी उपकरण व संसाधन वहां उपलब्ध नहीं हैं। सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस अधूरे भवन का उद्घाटन जल्दबाजी में कर दिया गया।

c7 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

c4 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

बारिश ने अस्पताल प्रशासन के साथ ही खोली नगरपालिका की पोल

अस्पताल की बदहाली के साथ ही नगरपालिका की पोल भी खुलती दिख रही है। बरसात से पहले जलजमाव से निपटने के लिए नालों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया गया था, लेकिन अब सारी हकीकत सामने आ चुकी है। लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद अस्पताल परिसर से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखी। यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर जनता के पैसों से हुए इस काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

यह भी देखें :

c56 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

ये भी पढ़े : Big Breaking : गोपालगंज में लगातार बारिश बनी आफत, उचकागांव में गंडक नहर का बांध टूटा, दर्जनों गांव में फैला बाढ़ का पानी

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe