Highlights
Dhanbad: सरायढेला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायढेला मुख्य सड़क स्थित मेधा डेयरी दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि दुकान में अवैध रूप से नशीले और तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
डेयरी में लंबे समय हो रही थी बिक्री
छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के गुटखा और सिगरेट बरामद हुए, जिन्हें नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया। नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मेधा डेयरी में लंबे समय से अवैध तरीके से नशीले पदार्थ बेचे जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोटपा एक्ट (COTPA Act) के तहत कार्रवाई की है।
अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी :
नगर निगम पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि यह इलाका बेहद संवेदनशील है क्योंकि दुकान के पास ही एक स्कूल संचालित है और नियमानुसार स्कूल के आसपास किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित है। स्वास्थ्य सुरक्षा और जनहित को देखते हुए ऐसे अवैध कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्टः अनिल पांडे