Highlights
दुर्गा पूजा में रांची की सड़कों पर अपराधियों का आतंक, 5 दिन में कई चोरी-छिनतई की वारदातें। पुलिस तैनाती के बावजूद कांके रोड, एयरपोर्ट और सदर क्षेत्रों में सबसे अधिक घटनाएं दर्ज।
Ranchi Crime News: Ranchi में Durga Puja के दौरान अपराधों की भरमार
राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। 28 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच शहर में छिनतई, बाइक चोरी और घरों में चोरी की एक के बाद एक घटनाएं सामने आईं।
राजधानी के एयरपोर्ट, कांके रोड, सदर, अरगोड़ा और लोअर बाजार जैसे इलाकों में अपराधियों ने सक्रिय होकर लोगों को निशाना बनाया।
Ranchi Crime News: छिनतई का विरोध करने पर युवक पर चाकू से हमला
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में 27 सितंबर की रात डिलीवरी बॉय आर्यन रजा फिरदौसी अपने घर लौट रहा था। तभी तीन लड़कों ने उसे रोककर मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की। जब आर्यन ने विरोध किया, तो एक बदमाश ने चाकू मार दिया।
घायल युवक को परिजनों ने रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Key Highlights:
रांची में दुर्गा पूजा के दौरान 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चोरी और छिनतई की 15 से ज्यादा घटनाएं।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में युवक से मोबाइल-पर्स छीनने पर चाकू से हमला।
कांके रोड पर 64 वर्षीय महिला से 3.5 लाख की सोने की चेन छीनी गई।
8 से अधिक बाइक और स्कूटी की चोरी, कई घरों में सेंधमारी।
पुलिस बल पंडालों में व्यस्त, चोरों और अपराधियों ने खाली इलाकों में की वारदात।
Ranchi Crime News: Durga Puja में बाइक-स्कूटी चोरी की घटनाएं बढ़ीं
पूजा के दौरान चोरों ने कई इलाकों में बाइक और स्कूटी पर हाथ साफ किया।
चुटिया थाना क्षेत्र: स्टेशन रोड से एक बाइक चोरी।
लालपुर थाना: एसएन यादव रोड और मोरहाबादी से कुल तीन बाइक/स्कूटी चोरी।
लोअर बाजार: तीन बाइक चोरी।
सदर थाना: दो बाइक चोरी।
सुखदेवनगर: तीन बाइक चोरी।
कुल मिलाकर शहर से 12 से अधिक वाहन चोरी होने की पुष्टि हुई है।
Ranchi Crime News: महिलाओं से चेन छिनतई की दो बड़ी घटनाएं
सदर थाना क्षेत्र: रेणु देवी 30 सितंबर की सुबह पूजा पंडाल के पास जा रही थीं, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन छीन ली।
कांके रोड: 64 वर्षीय उषा रानी से बाइक सवार अपराधियों ने 3.5 लाख की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
Ranchi Crime News: दुकानदार को चाकू दिखाकर मोबाइल लूट
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रमेश रजक नामक दुकानदार से चाकू के बल पर मोबाइल छीन लिया गया। वह हरमू मैदान में पूजा मेले में दुकान लगाए हुए था। सुबह करीब 4 बजे अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
Ranchi Crime News: पुलिस पंडालों में व्यस्त, अपराधियों ने उठाया फायदा
दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी, परंतु उनका फोकस पूजा पंडालों के आसपास रहा। खाली इलाकों, कॉलोनियों और सड़कों पर पुलिस की कमी का फायदा उठाकर अपराधियों ने चोरी और छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया।
सवाल उठे सुरक्षा व्यवस्था पर
नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सवाल किया है कि जब हर चौक-चौराहे पर बल तैनात था, तब भी अपराधी इतनी आसानी से वारदात कैसे कर पाए? पुलिस ने घटनाओं के बाद जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।