Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार पुलिस की दिखी दबंगई, युवक का फोड़ा सर , पत्रकार का मोबाइल छीनकर किया छतिग्रस्त

बिहार पुलिस की दिखी दबंगई, युवक का फोड़ा सर , पत्रकार का मोबाइल छीनकर किया छतिग्रस्त

जिले के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भीड़ नियंत्रण में लगी बिहार पुलिस के जवान ने एक आम नागरिक पर बर्बरता दिखाई । जानकारी के अनुसार, मलयपुर निवासी राकेश रावत के पुत्र सुकेश कुमार अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी रास्ते में वह भीड़ में फंस गए ।

इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने उन्हें बिना किसी चेतावनी के सर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा । घायल सुकेश कुमार ने बताया कि हमला करने वाला जवान का नाम मोहन कुमार बताया जा रहा है ।

सवाल पूछने पर पत्रकार का मोबाईल तोड़ा

घटना के बाद जब मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कांस्टेबल से सवाल पूछने की कोशिश की, तो उसने एक पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग गया । बताया जा रहा है कि उसने मोबाइल अपने वरीय पदाधिकारी को सौंप दिया और उसमें मौजूद घटना का वीडियो भी डिलीट कर दिया । इससे पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया ।

दरोगा ने इस घटना को अनुचित बताया और कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है । उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवक को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है । इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं और आम जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े :  बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राजद पर हमला – 1990 से 2005 का दौर अपहरण और हत्या का था

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe