Garhwa: जिले के रंका-रमकंडा मार्ग पर मानपुर गांव स्थित महताब मोड़ पर रविवार को दोपहर करीब 2 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार दंपती और उनके पुत्र को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ट्रक ने कुचला। घटना में पिता और पुत्र की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
दशहरा छुट्टियों के बाद लौट रहे थे घर:
छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज निवासी मुकेश कुमार (38 वर्ष), उनकी पत्नी गीता देवी और पुत्र दिव्यांशु कुमार (16 वर्ष) अपने ससुराल पलामू जिले के बुढ़ीबीर गांव से दशहरा की छुट्टियों के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान महताब मोड़ पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद रंका पुलिस ने हाईवा ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया।
रिपोर्ट : आकाश
Highlights

