Highlights
बाढ़ : बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रबल दावेदार नेहा सिंह ने लक्ष्मी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि युवाओं के रोजगार और स्किल डेवलपमेंट में उनका पूरा ध्यान है। हाल ही में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें करीब 3500 युवाओं ने आवेदन किया। उनमें से 700 युवाओं के आवेदन पर कंपनियों ने रुचि दिखायी और करीब 150 उम्मीदवारों को अच्छा पैकेज मिला है। बाढ़ की जनता की चिर प्रतीक्षित मांग जिला बनाने की है, जिसे पूरा करने के लिए वे हरसंभव प्रयत्न करेंगी।
वे बाढ़ की बेटी हैं और उन्हें हर वर्ग, जाति के युवाओं का समर्थन मिलेगा – नेहा सिंह
केंद्र की एनडीए सरकार और राज्य में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए नेहा सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का ध्यान सबका साथ, सबका विकास पर है। नेहा सिंह ने कहा कि वे बाढ़ की बेटी हैं और उन्हें हर वर्ग, जाति के युवाओं का समर्थन मिलेगा। महिलाओं, बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर देते हुए नेहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ से बहुत इत्तिफाक रखती हैं। चूंकि बेटियां ही आने वाले कल में किसी परिवार की धुरी बनती हैं।
यह भी पढ़े : पटना मेट्रो का इंतजार खत्म, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया उद्घाटन
अंशु झा की रिपोर्ट