Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही अलग-अलग जिलों में मुस्तैद हुआ प्रशासन,पत्रकारों से वार्ता कर दी तैयारियों की जानकारी

बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ ही अलग-अलग जिलों में मुस्तैद हुआ प्रशासन,पत्रकारों से वार्ता कर दी तैयारियों की जानकारी

जिलाधिकारियों ने कहा कि ईवीएम के मत पत्रो पर उम्मीदवारों का रंगीन फोटो लगाया जाएगा साथ ही सीरियल नंबर भी पहले से बड़ा होगा । 100 मीटर से दूर उम्मीदवार कैंप लगा सकते हैं । मतदान के दिन सभी पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र 17 सी कॉपी सभी पोलिंग एजेंट को उपलब्ध कराया जाएगा अगर मतगणना के दिन 17 सी की कॉपी से मिसमैच होता है तो बीवी पैट पर्ची से गणना की जाएगी ।

Goal 7 22Scope News

पोस्टल बैलट की गिनती पहले की जाएगी । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के परिपेक्ष में विभिन्न प्रकार के सूचनाओं के आदान-प्रदान करने एवं प्राप्त शिकायतों सुझावों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला में वोटर हेल्पलाइन कार्यरत है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इलाका वोटिंग के दौरान बाढ़ से प्रभावित कोई हिस्सा रहता है तो वहां मतदाताओं के लिए पूरी तरह से व्यवस्था की जाएगी नाव के इंतजाम किए जाएंगे ।

भागलपुर जिलें तैयारियों पर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 7 विधानसभा बिहपुर ,गोपालपुर, पीरपैंती ,कहलगांव ,भागलपुर और नाथनगर है, जहाँ 22 लाख 18 हजार 492 मतदाता हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 11लाख 43 हजार 917 व महिलाओं की संख्या 10 लाख 74 हजार 488 है व 87 तृतीय लिंग की संख्या है,पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 21 हजार 749 है,भागलपुर में सातों विधानसभा में मतदान भवनों की संख्या 1295 है इनमें मतदान केंद्रों की सँख्या 2678 है,73 हजार 724 नए वोटर जुड़े हैं,सबसे अधिक उम्र के वोटर में 100 से अधिक वोटर्स हैं जबकि 80 प्लस उम्र के 29 हजार 93 है ।

वीडियो देखे :

नवादा जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारियों पर कहा कि नवादा में पांच विधानसभा है जिसमें नवादा विधानसभा में कल 3 62 515 मतदाता है । जिसमें पुरुष 188642 महिला 173872 है । रजौली कुल वोटर 329548 है । जिसमें पुरुष 171698 और महिला 157833. हिसुआ विधानसभा में 366386 कुल वोटर है जिसमें पुरुष 192273 और महिला 174080 है. गोविंदपुर विधानसभा में वोटर 313954 है । जिसमें पुरुष 164759 और महिला 149168, और वारिसलीगंज विधानसभा में कुल वोटर 343886 हैं , जिसमें पुरुष 180881 और महिला 172978 है ।

बांका जिले में जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 14 लाख 51 हजार 593 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 1,855 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ।

वीडियो देखे :

मधुबनी जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 10 विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष एवं निर्वाचन के अधीन कराया जाएगा जिला पदाधिकारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा की जिला अंतर्गत कुल 415 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है । मधुबनी जिला के 10 विधानसभा में कुल मतदाता 31 लाख 9890 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1647709 एवं महिला मतदाता 14 लाख 62 हजार 40 हैं । सभी मतदान केन्द्रों पर वेब टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है ।

गया जिलाधिकारी ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 69 हजार 435 है, जिसमें पुरुष मतदाता 15 लाख 63 हजार 126 है, जबकि महिला मतदाता 14 लाख 6273 है. वहीं अन्य मतदाता की संख्या 36 है. उन्होंने कहा कि इस बार 50969 नए मतदाता जुड़े हैं, जो मतदान करेंगे. जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्या 3866 है।

सुपौल जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 05 विधानसभा 41 निर्मली,42 पिपरा,43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज, एवं 45 छातापुर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे।

ये भी पढ़े Bihar Bidhan Sabha Chunav 2025 :  निर्वाचन आयोग ने किया विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान, दो चरणों में होगा मतदान

राजीव रंजन, अजय सिंह,आशीष कुमार,अमर कुमार,दीपक कुमार, अनिल शर्मा की रिपोर्ट…

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe