Garhwa: अविवाहित नाबालिग बेटी के मां बनने से गुस्साए पिता ने बेटी और नवजात को उतारा मौत के घाट

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी अविवाहित नाबालिग बेटी और उसके नवजात शिशु की हत्या कर शव को नदी किनारे दफना दिया। सोमवार को पुलिस ने दोनों शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

अविवाहित नाबालिग बेटी के मां बनने से था नाराज :

जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को आरोपी पिता अनिल चौधरी ने अपनी बेटी और उसके एक दिन के बच्चे की हत्या कर औरैया नदी किनारे दफना दिया था। अनिल चौधरी ने पहले अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी को बहला-फुसलाकर शादी के लिए दबाव देने के आरोप में जेल भिजवा दिया था। प्रेमी हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। इस बीच 2 अक्टूबर को नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद अनिल ने गुस्से में आकर यह अमानवीय कदम उठा लिया।

प्रेमी के आवेदन के आधार पर हुई कार्रवाई :

बेटी के प्रेमी को यह जानकारी मिली कि बच्चे की हत्या की साजिश रची जा रही है, जिसके बाद उसने मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी विष्णुकांत पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर कब्र की खुदाई कर शव निकाले गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकाला गया शव :

थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दोनों शवों को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रिपोर्टः आकाश (गढ़वा)

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img