पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बड़ी बात कही दी है। उन्होंन पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग कोई महत्वपूर्ण नहीं है बिहार की जनता महागठबंधन की लिए महत्वपूर्ण है। पप्पू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस भी महत्वपूर्ण है और हमलोग सरकार भी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नफरत को खत्म करना है और विकासवाद की सरकार बिहार में बनानी है।
यह भी पढ़े : Land for Jobs Case : लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल कोर्ट में है पेशी…
विवेक रंजन की रिपोर्ट