चुनाव ऐलान के बाद पहली बार बिहार आएंगे शाह, नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर पटना आ रहे हैं। शाह 16, 17 और 18 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। वह नामांकन सह चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसकी जानकारी आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। एक तरफ एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद खबर है कि रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। एनडीए में उन्हें छह सीटें मिली हैं। उनकी मांग इससे अधिक है। इस बीच सोमवार को पटना में होने वाली एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई। अब इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या एनडीए में सब ठीक है?

Goal 7 22Scope News

प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर बना रोड मैप

दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि कितनी सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगा ये जानकारी हमने आपसे साझा कर दी है। उसके साथ-साथ एनडीए गठबंधन ने फैसला लिया है कि 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर को तक चार दिन में पूरे बिहार के अंदर एनडीए के उम्मीदवार नामांकन करेंगे। इस चार दिन में हमने बिहार के विभिन्न जिलों को अलग-अलग भागों में बांटा है। प्रत्येक जिले में नामांकन के दिन हमारे एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे। करीब एक दर्जन से ज्यादा मुख्यमंत्री (देश के अलग-अलग राज्यों के) भी नामांकन में शुरुआत में अपनी उपस्थिति देंगे। भारत सरकार के मंत्री भी रहेंगे। हम लोगों ने पूरा रोड मैप बनाया है।

Dilip 1 22Scope News

यह भी पढ़े : NDA की पटना में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, BJP-JDU में कुछ सीटों पर सहमति नहीं

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img