लोमड़ी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

Dhanbad: जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत नूतनडीह गांव में गुरुवार को एक जंगली लोमड़ी (सियार) ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। यह घटना सुबह के समय हुई जब गांव की महिला समरी टुडू तालाब में बर्तन धोने गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश है। लोग अब तालाब और खेतों के आसपास जाने से डर रहे हैं।

लोमड़ी ने महिला के हाथ और पैर को काटा :

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बर्तन धो रही थी, अचानक झाड़ियों से निकली एक जंगली लोमड़ी ने उस पर हमला कर दिया। लोमड़ी ने महिला के हाथ और पैर को काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डंडा लेकर लोमड़ी को भगाने का प्रयास किया।

महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर :

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद लोमड़ी को पकड़कर मार डाला। इसके बाद घायल महिला को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे रेबीज संक्रमण की आशंका के चलते विशेष निगरानी में रखा गया है।

लोमड़ी पहले भी कर चुका है हमला :

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में लोमड़ियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। कई मवेशियों, बकरियों और मुर्गियों पर हमले हो चुके हैं। कुछ बच्चों पर भी झपटने की कोशिश की गई थी, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से की कार्रवाई की मांग :

गांववालों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त कराई जाए और ऐसे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। उनका कहना है कि गांव के आसपास झाड़ियों और सुनसान इलाकों में जंगली जानवरों का बसेरा बढ़ गया है।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में वन्यजीव नियंत्रण अभियान चलाया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और इलाके में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

रिपोर्ट: अनिल पांडे

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img