Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पथरिया के समीप गोविंदपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजगंज से कोयला लोड कर साहेबगंज जा रहा कंटेनर (वाहन संख्या WB 59C 3684) में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
चालक की सूझबूझ से टला हादसा :
जानकारी के अनुसार जैसे ही आग भड़कती देखी गई। चालक ने सावधानी और सूझबूझ से वाहन को लगभग 1 किलोमीटर आगे सुरक्षित खाली जगह पर रोका, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। चालक ने बताया कि गोविंदपुर पार करते ही खुदिया पुल के समीप वाहन के इंजन से जोरदार आवाज आई और धुआं निकलने लगा। तत्काल उसने वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और आग बुझाने का प्रयास किया। उसने वाहन में रखी बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग :
स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। अधिकारियों ने कहा कि अगर चालक ने समय रहते वाहन को नहीं रोका होता, तो कोयले से लदा ट्रक पूरी तरह जल सकता था और आसपास के इलाके में गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना में केवल चालक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टला, जिसे स्थानीय लोग सराह रहे हैं।
रिपोर्ट: अनिल पांडे
Highlights